Skip to main content

एक अजन्मी बेटी का मां के नाम पत्र

मेरी प्यारी मां,

मैं खुश हूं और भगवान से प्रार्थना करती हूं कि आप भी सुखी रहें। यह पत्र मैं इसलिए लिख रही हूं क्योंकि मैंने एक सनसनीखेज खबर सुनी है, जिसे सुनकर मैं सिर से पांव तक कांप उठी। स्नेहमयी मां आपको मेरा कन्या होने का पता लग गया है और मुझ मासूम को जन्म लेने से पहले ही कोख में ही मार डालने की साजिश रची जा रही है। यह सुन मुझे यकीन ही नहीं हुआ भला मेरी प्यारी-प्यारी कोमल हृदया मां ऐसा कैसे कर सकती हे? कोख में पल रही अपनी लाडो के सुकुमार शरीर पर नश्तरों का चुभन एक मां कैसे सह सकती है?

पुण्यशीला मां! बस, आप एक बार कह दीजिए-यह जो कुछ मैंने सुना वह झूठ है। दरअसल, यह सब सुनकर मैं दहल सी गई हूं। मेरे तो हाथ ही इतने सुकोमल हैं कि डॉक्टर के क्लीनिक जाते वक्त आपका आंचल भी जोर से नहीं पकड़ सकती ताकि आपको रोक लूं। मेरी बांह भी इतनी मजबूत नहीं है कि आपके गले से लिपट सकूं।

मधुमयी मां! मुझे मारने के लिए आप जो दवा लेना चाहती हैं, वह मेरे नन्हें शरीर को बहुत कष्ट देगी। स्नेहयमी मां! मुझे बहुत दर्द होगा। आप तो देख भी नहीं पाएंगी कि वह दवाइ्र आपके पेट के अंदर मुझे कितनी मुझे कितनी बेरहमी से मार डालेगी। डाक्टर की हथौड़ी कितनी क्रूरता से

मेरी कोमल खोपड़ी के टुकड़े-टुकड़े कर डालेगी। उनकी कैंची मेरे नाजुक हाथ-पैर को काट डालेगी अगर आप यह दृश्य देखेगी तो ऐसा करने का सोच भी नहीं सकेंगी।

सुखदायिनी मां! मुझे बचाओ..कृपा करो दयामयी मां, मुझे बचाओ..। यह दवा मुझे आपके शरीर से इस तरह फिसला देगी, जैसे गीले हाथों से साबुन की टिकिया। भगवान के लिए ऐसा मत करना। मैं यह पत्र इसलिए लिख रही हूं क्योंकि अभी तो मेरी आवाज भी नहीं निकलती है। कहूं भी तो किससे और कैसे? मुझे जन्म लेने की बहुत ललक है मां! अभी तो आपके आंगन में मुझे नन्हें-नन्हें पैरों से झम-झम नाचना है।

आपकी ममता भरी गोद में खेलना है। चिंता मत करो मां, मैं आप पर बोझ नहीं बनूंगी। मत लाकर देना मुझे पायल..। मैं दीदी की छोटी पड़ चुकी पायल पहन लूंगी। भैया के छोटे पड़ चुके कपड़ों से तन ढक लूंगी। मां! बस एक बार मुझे इस कोख से निकल कर चांद-तारों से भरे आपके आसमान तले जीने का मौका तो दीजिए। मुझे भगवान की मंगलमय सृष्टि का विलास तो देखने दीजिए।

मेरे हाथों पर भी मेहंदी रचेगी, शगुनभरी डोली निकलेगी और आपके आंगन से चिडिया बनकर उड़ जाउंगी। मैं आपका प्यार चाहती हूं। मुझे मत मारिए, अपनी बगल की डाल पर फूल बनकर खिलने दीजिए। मां..। और, क्या कहूं मां..। आखिर तुम मेरी मां हो..

आपकी अजन्मी बेटी

Comments

Anonymous said…
क्यों आशीष बाबू बेटियां अभी बचा रहे हो।
Anil Kumar said…
बहुत खूब! यह नजरिया बहुत अद्भुत है! काश लोग बदलें!
सच को बहुत मर्मस्पर्शी ...दिल को छो लेने वाले पत्र का रूप दिया है आपने

मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
ghughutibasuti said…
जिनके कानों तक यह पुकार जानी चाहिए वे संवेदनाशून्य होते हैं। संवेदना होती तो यह सब लिखने की स्थिति ही क्यों सामने आती?
घुघूती बासूती
सिर्फ इतना ही कहूँगा..... बेहतरीन!
निवेदन है की ये चिठ्ठी सिर्फ सॉफ्ट कॉपी मैं ही नहीं हार्ड कॉपी में भी प्रकाशित हो...
सिर्फ इतना ही कहूँगा..... बेहतरीन!
निवेदन है की ये चिठ्ठी सिर्फ सॉफ्ट कॉपी मैं ही नहीं हार्ड कॉपी में भी प्रकाशित हो...
Pawan Jha said…
आशीष जी कहानी बहुत अच्छा मर्म स्पर्शी एवं आंदोलित करने वाला है ! आज से तिन साल पहले एक ५ रुपया में बिकने वाला बिहार और दिल्ली से प्रकाशित मैथिलि पत्रिका में पढ़ा था , जहाँ तक मुझे याद ये रचना आपके नाम से प्रकाशित नहीं था ! श्रीमान रचना प्रकाशित किया ठीक है परन्तु जो इस रचना के मूल लेखक है उनका नाम या आपने ये रचना जहाँ से लिया है उस श्रोत को उल्लेखित करते हुए प्रकाशित करते तो कितना अच्छा लगता !
रचना किसी और का वाह - वाही आप ले रहे हो अच्छा लग रहा है आपको ?
Anonymous said…
आशीष जी कहानी बहुत अच्छा मर्म स्पर्शी एवं आंदोलित करने वाला है ! आज से तिन साल पहले एक ५ रुपया में बिकने वाला बिहार और दिल्ली से प्रकाशित मैथिलि पत्रिका में पढ़ा था , जहाँ तक मुझे याद ये रचना आपके नाम से प्रकाशित नहीं था ! श्रीमान रचना प्रकाशित किया ठीक है परन्तु जो इस रचना के मूल लेखक है उनका नाम या आपने ये रचना जहाँ से लिया है उस श्रोत को उल्लेखित करते हुए प्रकाशित करते तो कितना अच्छा लगता !
रचना किसी और का वाह - वाही आप ले रहे हो अच्छा लग रहा है आपको ?
abha said…
बहुत ही सुन्दर और दिल को छु लेने वाली रचना है | साथ ही बहुत ही बढ़िया समाजिक सन्देश |
वैसे ये पत्र माँ के साथ साथ पिता के नाम भी होता तो मेरे ख्याल से ज्यादा कारगर होता | और अगर सिर्फ पिता के नाम होता तब भी | क्यूँ की शायद आप भी जानते होंगे की हमारी समाजिक संरचना क्या है और इस तरह के फैसले में किसकी चलती है |
Unknown said…
bhai ye blog pahle hi publish ho chuka hai...poora hi chep diya hai...waah...waah
http://www.aajkikhabar.com/blog/234923812352237.html
Anonymous said…
Mr. ASHISH JI AAP LIKHTE TO ACCHA HAI YE SAB JAANTE HAI LEKIN SHAYAD YE SAARI BAAT YE ANJAAN LOG HI JAANTE HAI. FILHAAL MAI ITNA TO JAAN GAYA HOO K AAP SAARI BLOGGING COPY PASTE K MATTHE CHALA RAHE HAI. KRIPA KARKE AAP MERA AJANMI BETI PATR LAGA DAALE HAI SHAYAD IS BAAT KO HAMSE ACCHA AP AUR KHUDA HI JAANTE HONGE. AAP PLZ ISE HATA DEJIYE TO BADI MEHARBAANI HOGI. MERA BLOG DEKH SAKTE HAI AAP SANB

http://www.aajkikhabar.com/blog/234923812352237.html

click

Popular posts from this blog

मुंबई का कड़वा सच

मुंबई या‍नि मायानगरी। मुंबई का नाम लेते ही हमारे जेहन में एक उस शहर की तस्‍वीर सामने आती हैं जहां हर रोज लाखों लोग अपने सपनों के संग आते हैं और फिर जी जान से जुट जाते हैं उन सपनों को साकार करने के लिए। मुंबई जानी जाती है कि हमेशा एक जागते हुए शहर में। वो शहर जो कभी नहीं सोता है, मुंबई सिर्फ जगमगाता ही है। लेकिन मुंबई में ही एक और भी दुनिया है जो कि हमें नहीं दिखती है। जी हां मैं बात कर रहा हूं बोरिवली के आसपास के जंगलों में रहने वाले उन आदिवासियों की जो कि पिछले दिनों राष्‍ट्रीय खबर में छाए रहे अपनी गरीबी और तंगहाली को लेकर। आप सोच रहे होंगे कि कंक्रीट के जंगलों में असली जंगल और आदिवासी। दिमाग पर अधिक जोर लगाने का प्रयास करना बेकार है। मुंबई के बोरिवली जहां राजीव गांधी के नाम पर एक राष्ट्रीय पार्क है। इस पार्क में कुछ आदिवासियों के गांव हैं, जो कि सैकड़ो सालों से इन जंगलों में हैं। आज पर्याप्‍त कमाई नहीं हो पाने के कारण इनके बच्‍चे कुपो‍षित हैं, महिलाओं की स्थिति भी कोई खास नहीं है। पार्क में आने वाले जो अपना झूठा खाना फेंक देते हैं, बच्‍चे उन्‍हें खा कर गुजारा कर लेते हैं। आदिवासी आदम...

प्यार, मोहब्बत और वो

आप यकिन कीजिए मुझे प्यार हो गया है. दिक्कत बस इतनी सी है कि उनकी उमर मुझसे थोडी सी ज्यादा है. मैं २५ बरस का हूँ और उन्होंने ४५ वा बसंत पार किया है. पेशे से वो डाक्टर हैं. इसी शहर में रहती हैं. सोचता हूँ अपनी मोहब्बत का इज़हार कर ही दूँ. लेकिन डर भी सता रहा है. यदि उन्होंने ना कर दिया तो. खैर यह उनका विशेषाधिकार भी है. उनसे पहली मुलाकात एक स्टोरी के चक्कर में हुई थी. शहर में किसी डाक्टर का कमेन्ट चाहिए था. सामने एक अस्पताल दिखा और धुस गया मैं अन्दर. बस वहीं उनसे पहली बार मुलाकात हुई. इसके बाद आए दिन मुलाकातें बढती गई. यकीं मानिये उनका साथ उनकी बातें मुझे शानदार लगती हैं. मैं उनसे मिलने का कोई बहाना नहीं छोड़ता हूँ. अब आप ही बताएं मैं क्या करूँ..

सेक्‍स बनाम सेक्‍स शिक्षा

बहस जारी है सेक्स शिक्षा पर। कुछ लोग साथ हैं तो कुछ लोग विरोध में खड़े हैं। सामने खड़े लोगों का कहना है कि इससे हमारी संस्‍कृति को खतरा है। युवा पीढ़ी अपने राह से भटक सकती है। मैं भी एक युवा हूं, उम्र चौब्‍बीस साल की है। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि सेक्‍स शिक्षा से हम अपनी राह से भटक सकते हैं। तो वो कौन होते हैं जो हमारे जैसे और हमारे बाद की पीढि़यों के लिए यह निर्धारित करेंगे कि हम क्‍या पढ़े और क्‍या नहीं। रवीश जी ने अपने लेख में सही ही लिखा है कि सेक्स शिक्षा से हम हर दिन दो चार होते रहते हैं । चौराहे पर लगे और टीवी में दिखाये जाने वाले एड्स विरोधी विज्ञापन किसी न किसी रूप में सेक्स शिक्षा ही तो दे रहे हैं । फिर विरोध कैसा । सेक्स संकट में है । देश नहीं है । समाज नहीं है । इसके लिए शिक्षा ज़रुरी है । लेकिन यह हमारा दोगलापन ही है कि हम घर की छतों और तकियों के नीचे बाबा मस्‍तराम और प्‍ले बाय जैसी किताबें रख सकते हैं लेकिन जब इस पर बात करने की आएगी तो हमारी जुबां बंद हो जाती है। हम दुनियाभर की बात कर सकते हैं, नेट से लेकर दरियागंज तक के फुटपाथ पर वो साहित्‍य तलाश सकते हैं जिसे हमारा सम...