बेटा ये एनजीओ वाली लड़किया बड़ी चालाक होती हैं। जरा बच कर रहना है। यह चेतावनी मुझे पिछले दिनों मिली है। चेतावनी देने वाली हमारी नई मकान मालकिन हैं। भोपाल के शाहपुरा का यह घर है फिलहाल पर है। एंडवास किराया लेने के बाद हमारी मकान मालिक ने जब मुझे चेताते हुए एनजीओ वाली चेतावनी दी थी तो मुझे मुस्कुराना पड़ा। इसकी भी वजह थी। वजह यह थी कि राजस्थान में कई साल जन आंदोलन को देने के साथ मैने एनजीओ को बड़े करीब से देखा है। एनजीओ वाली लड़किया चालाक नहीं बल्कि अपने अधिकारों को लेकर जागरुक रहती हैं। बस यही बात मकान मालिकन को अटक रही है। खैर आशंका है कि कुछ दिनों बाद एनजीओ वाली लड़कियों को मकान छोड़ना पड़ सकता है। क्योंकि वे बहुत चालाक होती हैं।
मसक कली मटक कली
बॉलीवुड में प्रयोग तो आए दिन होते रहते हैं। लेकिन इन दिनों जो प्रयोग हो रहे हैं वे वाकई शानदार हैं। जरा दिल्ली -६ फिल्म को ही देख लिजीए। फिल्म के सभी गाने दिल को छुने वाले हैं। इस फिल्म का अधिकांश हिस्सा जयपुर के पास सांभर कस्बे में फिल्माया गया है। निर्देशक से लेकर पूरी टीम तक ने सांभर को चांदनी चौक में तब्दील करने में कोई कमी नहीं रखी है। खैर फिल्म में एक गाना है मसाक कली मटक कली। शानदार गाना है। जबकि टीवी पर देखता हूं और सुनता हूं तो सभी काम छोड़ना पड़ता है। सोनम का कबूतर वाकई मसाक कली है। फिल्म में अभिषेक और सोनम के साथ कई दिग्गज कलाकार मौजूद हैं।
ओबामा से पामेला तक
इन दिनों भोपाल में हूं। इंदौर से ट्रांसफर के बाद भास्कर डॉट कॉम में मेरी सेवाएं ली जा रही हैं। वेब में काम करने का सबसे बड़ा फायदा जो मुझे नजर आ रहा है, वह यह है कि आपकी नजर दुनिया भर की हलचलों पर रहती है। मसलन ओबामा साहेब क्या कर रहे हैं? पामेला और ब्रिटनी के क्या जलवा हैं। साथ में दिल्ली से लेकर बैतुल तक में क्या चल रहा है। मैं तो अपनी इस नई जिम्मेदारियों का मजा उठा रहा हूं। आप बताएं आप क्या कर रहे हैं।
मसक कली मटक कली
बॉलीवुड में प्रयोग तो आए दिन होते रहते हैं। लेकिन इन दिनों जो प्रयोग हो रहे हैं वे वाकई शानदार हैं। जरा दिल्ली -६ फिल्म को ही देख लिजीए। फिल्म के सभी गाने दिल को छुने वाले हैं। इस फिल्म का अधिकांश हिस्सा जयपुर के पास सांभर कस्बे में फिल्माया गया है। निर्देशक से लेकर पूरी टीम तक ने सांभर को चांदनी चौक में तब्दील करने में कोई कमी नहीं रखी है। खैर फिल्म में एक गाना है मसाक कली मटक कली। शानदार गाना है। जबकि टीवी पर देखता हूं और सुनता हूं तो सभी काम छोड़ना पड़ता है। सोनम का कबूतर वाकई मसाक कली है। फिल्म में अभिषेक और सोनम के साथ कई दिग्गज कलाकार मौजूद हैं।
ओबामा से पामेला तक
इन दिनों भोपाल में हूं। इंदौर से ट्रांसफर के बाद भास्कर डॉट कॉम में मेरी सेवाएं ली जा रही हैं। वेब में काम करने का सबसे बड़ा फायदा जो मुझे नजर आ रहा है, वह यह है कि आपकी नजर दुनिया भर की हलचलों पर रहती है। मसलन ओबामा साहेब क्या कर रहे हैं? पामेला और ब्रिटनी के क्या जलवा हैं। साथ में दिल्ली से लेकर बैतुल तक में क्या चल रहा है। मैं तो अपनी इस नई जिम्मेदारियों का मजा उठा रहा हूं। आप बताएं आप क्या कर रहे हैं।
Comments
aur kaya
TU bata shadi kab kar raha hai
Apka blog pehli baar visit kiya he & i hope i ll visit it again to read ur next post.