Skip to main content

क्या एनजीओ वाली लड़कियां बड़ी चालाक होती हैं?

बेटा ये एनजीओ वाली लड़किया बड़ी चालाक होती हैं। जरा बच कर रहना है। यह चेतावनी मुझे पिछले दिनों मिली है। चेतावनी देने वाली हमारी नई मकान मालकिन हैं। भोपाल के शाहपुरा का यह घर है फिलहाल पर है। एंडवास किराया लेने के बाद हमारी मकान मालिक ने जब मुझे चेताते हुए एनजीओ वाली चेतावनी दी थी तो मुझे मुस्कुराना पड़ा। इसकी भी वजह थी। वजह यह थी कि राजस्थान में कई साल जन आंदोलन को देने के साथ मैने एनजीओ को बड़े करीब से देखा है। एनजीओ वाली लड़किया चालाक नहीं बल्कि अपने अधिकारों को लेकर जागरुक रहती हैं। बस यही बात मकान मालिकन को अटक रही है। खैर आशंका है कि कुछ दिनों बाद एनजीओ वाली लड़कियों को मकान छोड़ना पड़ सकता है। क्योंकि वे बहुत चालाक होती हैं।


मसक कली मटक कली

बॉलीवुड में प्रयोग तो आए दिन होते रहते हैं। लेकिन इन दिनों जो प्रयोग हो रहे हैं वे वाकई शानदार हैं। जरा दिल्ली -६ फिल्म को ही देख लिजीए। फिल्म के सभी गाने दिल को छुने वाले हैं। इस फिल्म का अधिकांश हिस्सा जयपुर के पास सांभर कस्बे में फिल्माया गया है। निर्देशक से लेकर पूरी टीम तक ने सांभर को चांदनी चौक में तब्दील करने में कोई कमी नहीं रखी है। खैर फिल्म में एक गाना है मसाक कली मटक कली। शानदार गाना है। जबकि टीवी पर देखता हूं और सुनता हूं तो सभी काम छोड़ना पड़ता है। सोनम का कबूतर वाकई मसाक कली है। फिल्म में अभिषेक और सोनम के साथ कई दिग्गज कलाकार मौजूद हैं।

ओबामा से पामेला तक

इन दिनों भोपाल में हूं। इंदौर से ट्रांसफर के बाद भास्कर डॉट कॉम में मेरी सेवाएं ली जा रही हैं। वेब में काम करने का सबसे बड़ा फायदा जो मुझे नजर आ रहा है, वह यह है कि आपकी नजर दुनिया भर की हलचलों पर रहती है। मसलन ओबामा साहेब क्या कर रहे हैं? पामेला और ब्रिटनी के क्या जलवा हैं। साथ में दिल्ली से लेकर बैतुल तक में क्या चल रहा है। मैं तो अपनी इस नई जिम्मेदारियों का मजा उठा रहा हूं। आप बताएं आप क्या कर रहे हैं।

Comments

आशीष, हम तो कुछ दे नही रहे बस ओबामा से पामेला तक आपको पढ़ रहे है।
आशीष जी हम भी आपकी आँखो से मजा लूट रहे है। आपकी पोस्ट देखती है तो दोडे चले आते है।
सुनी सुनाई सारी बातें सच नही होती..डेल्ही-६ के दो ओर गीत खास है .तू है....उनमे से खास ......देव डी का एक गाना परदेसी भी सुनिए अपने स्टाइल का खास है
Puja Upadhyay said…
जिन्हें अपने हक का अंदाजा हो और उसे लेने में न कतराएं ऐसे लोगो से सभी को डर लगता है, इनके लिए कई विशेषण भी इजाद किए गए हैं...कुछ इसलिए ही कहा होगा आपकी मकान मालकिन ने.
Puja Upadhyay said…
This comment has been removed by the author.
aap aapki makaan malkin ko unke bete/bhaai sarikhe lage honge isliye unhone aisa kaha hoga ya shayad unka koi anubhav raha ho , aap sirf muskarae ye aapne sahi kiya .
ये अपने समाज का सच है कि अपने अधिकारों के लिए लड़ने और जागरुक रहनेवाली स्त्रियां यहां पसंद नहीं की जाती।
bas bhai naukri
aur kaya

TU bata shadi kab kar raha hai
Aapne Makaan Malkin ki baat ki to mujhe bhi pichle dino hua ek vakya yaad aa aya. use likhkar blog per add karta hun. shukriya aapka
Unknown said…
Bahut achchhha likhte hain aap,Bhopal me mai bhi reh chuki hun,Blog padh k wahan ki yaad aagai.

Apka blog pehli baar visit kiya he & i hope i ll visit it again to read ur next post.

Popular posts from this blog

मुंबई का कड़वा सच

मुंबई या‍नि मायानगरी। मुंबई का नाम लेते ही हमारे जेहन में एक उस शहर की तस्‍वीर सामने आती हैं जहां हर रोज लाखों लोग अपने सपनों के संग आते हैं और फिर जी जान से जुट जाते हैं उन सपनों को साकार करने के लिए। मुंबई जानी जाती है कि हमेशा एक जागते हुए शहर में। वो शहर जो कभी नहीं सोता है, मुंबई सिर्फ जगमगाता ही है। लेकिन मुंबई में ही एक और भी दुनिया है जो कि हमें नहीं दिखती है। जी हां मैं बात कर रहा हूं बोरिवली के आसपास के जंगलों में रहने वाले उन आदिवासियों की जो कि पिछले दिनों राष्‍ट्रीय खबर में छाए रहे अपनी गरीबी और तंगहाली को लेकर। आप सोच रहे होंगे कि कंक्रीट के जंगलों में असली जंगल और आदिवासी। दिमाग पर अधिक जोर लगाने का प्रयास करना बेकार है। मुंबई के बोरिवली जहां राजीव गांधी के नाम पर एक राष्ट्रीय पार्क है। इस पार्क में कुछ आदिवासियों के गांव हैं, जो कि सैकड़ो सालों से इन जंगलों में हैं। आज पर्याप्‍त कमाई नहीं हो पाने के कारण इनके बच्‍चे कुपो‍षित हैं, महिलाओं की स्थिति भी कोई खास नहीं है। पार्क में आने वाले जो अपना झूठा खाना फेंक देते हैं, बच्‍चे उन्‍हें खा कर गुजारा कर लेते हैं। आदिवासी आदम...

प्यार, मोहब्बत और वो

आप यकिन कीजिए मुझे प्यार हो गया है. दिक्कत बस इतनी सी है कि उनकी उमर मुझसे थोडी सी ज्यादा है. मैं २५ बरस का हूँ और उन्होंने ४५ वा बसंत पार किया है. पेशे से वो डाक्टर हैं. इसी शहर में रहती हैं. सोचता हूँ अपनी मोहब्बत का इज़हार कर ही दूँ. लेकिन डर भी सता रहा है. यदि उन्होंने ना कर दिया तो. खैर यह उनका विशेषाधिकार भी है. उनसे पहली मुलाकात एक स्टोरी के चक्कर में हुई थी. शहर में किसी डाक्टर का कमेन्ट चाहिए था. सामने एक अस्पताल दिखा और धुस गया मैं अन्दर. बस वहीं उनसे पहली बार मुलाकात हुई. इसके बाद आए दिन मुलाकातें बढती गई. यकीं मानिये उनका साथ उनकी बातें मुझे शानदार लगती हैं. मैं उनसे मिलने का कोई बहाना नहीं छोड़ता हूँ. अब आप ही बताएं मैं क्या करूँ..

सेक्‍स बनाम सेक्‍स शिक्षा

बहस जारी है सेक्स शिक्षा पर। कुछ लोग साथ हैं तो कुछ लोग विरोध में खड़े हैं। सामने खड़े लोगों का कहना है कि इससे हमारी संस्‍कृति को खतरा है। युवा पीढ़ी अपने राह से भटक सकती है। मैं भी एक युवा हूं, उम्र चौब्‍बीस साल की है। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि सेक्‍स शिक्षा से हम अपनी राह से भटक सकते हैं। तो वो कौन होते हैं जो हमारे जैसे और हमारे बाद की पीढि़यों के लिए यह निर्धारित करेंगे कि हम क्‍या पढ़े और क्‍या नहीं। रवीश जी ने अपने लेख में सही ही लिखा है कि सेक्स शिक्षा से हम हर दिन दो चार होते रहते हैं । चौराहे पर लगे और टीवी में दिखाये जाने वाले एड्स विरोधी विज्ञापन किसी न किसी रूप में सेक्स शिक्षा ही तो दे रहे हैं । फिर विरोध कैसा । सेक्स संकट में है । देश नहीं है । समाज नहीं है । इसके लिए शिक्षा ज़रुरी है । लेकिन यह हमारा दोगलापन ही है कि हम घर की छतों और तकियों के नीचे बाबा मस्‍तराम और प्‍ले बाय जैसी किताबें रख सकते हैं लेकिन जब इस पर बात करने की आएगी तो हमारी जुबां बंद हो जाती है। हम दुनियाभर की बात कर सकते हैं, नेट से लेकर दरियागंज तक के फुटपाथ पर वो साहित्‍य तलाश सकते हैं जिसे हमारा सम...