Skip to main content

एक बार फिर से न्‍याय की जीत हुई

अंतत डॉक्‍टर हनीफ को छोड़ दिया गया। इसी के साथ एक बार फिर से न्‍याय की जीत हुई। लेकिन यह तमाशा है उन लोगों के लिए जो किसी एक विशेष धर्म और जाति को लेकर देश दुनिया में जहर फैलाते हैं। अक्‍सर जब भी आंत‍कवाद और आंतकवादियों की बात होती है तो सबसे पहले नाम इस्‍लाम और मुसलमानों का लिया जाता है। कहा जाता है कि हर आंतकवादी मुसलमान होता है। लेकिन इन नासमझों को कौन बताए कि आंतकवाद को किसी भी धर्म से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है। यदि ऐसा किया गया तो प्रवीण्‍ा भाई तोगडिया की विहिप से लेकर मोदी की भाजपा तक आंतकवाद का एक उदाहरण होंगी। क्‍या हम बाबरी मस्जिद और गुजरात नरसंहार 2002 को भूला दें। जहां मुसलमानों के साथ हिन्‍दूओं का भी कत्‍लेआम हुआ था। भारत के पूर्वी हिस्‍से से लेकर दक्षिण तक जो चल रहा है उसमें मुसलमान तो नहीं हैं। क्‍या हम लिटटे को भूल गए हैं। क्‍या हम उल्‍फा को भूल गए हैं। भारत की इं‍दिरा गांधी और राजीव गांधी को मारने वाले मुसलमान नहीं थे। गांधी बाबा की हत्‍या को हम कैसे भूल सकते है। इसमें कहीं भी इस्‍लाम और मुसलमान नहीं थे।

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि हनीफ को आस्‍ट्रेलिया पुलिस ने बिना कोई पुख्‍ता सबूत के इस लिए पकड़ा क्‍योंकि उनका नाम मोहम्‍मद हनीफ है। यदि वो अमित या जार्ज मैथ्‍यू होते तो शायद यह गलती नहीं की जाती।

Comments

Anonymous said…
Dear Ashish jee,

Greetings for peace,

kafi acha post hai..badqismati se mujhe hindi typing nahin aati.. I alway say to Brahmins that they should focus on the monotheistic communications and stop having problem with Muslims who just follow the pure monotheistic commands communicated through messengers

Dr.Muhammad Mukhtar Alam

Popular posts from this blog

बाघों की मौत के लिए फिर मोदी होंगे जिम्मेदार?

आशीष महर्षि  सतपुड़ा से लेकर रणथंभौर के जंगलों से बुरी खबर आ रही है। आखिर जिस बात का डर था, वही हुआ। इतिहास में पहली बार मानसून में भी बाघों के घरों में इंसान टूरिस्ट के रुप में दखल देंगे। ये सब सिर्फ ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए सरकारें कर रही हैं। मप्र से लेकर राजस्थान तक की भाजपा सरकार जंगलों से ज्यादा से ज्यादा कमाई करना चाहती है। इन्हें न तो जंगलों की चिंता है और न ही बाघ की। खबर है कि रणथंभौर के नेशनल पार्क को अब साल भर के लिए खोल दिया जाएगा। इसी तरह सतपुड़ा के जंगलों में स्थित मड़ई में मानसून में भी बफर जोन में टूरिस्ट जा सकेंगे।  जब राजस्थान के ही सरिस्का से बाघों के पूरी तरह गायब होने की खबर आई थी तो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सरिस्का पहुंच गए थे। लेकिन क्या आपको याद है कि देश के वजीरेआजम मोदी या राजस्थान की मुखिया वसुंधरा या फिर मप्र के सीएम शिवराज ने कभी भी बाघों के लिए दो शब्द भी बोला हो? लेकिन उनकी सरकारें लगातार एक के बाद एक ऐसे फैसले करती जा रही हैं, जिससे बाघों के अस्तिव के सामने खतरा मंडरा रहा है। चूंकि सरकारें आंकड़ों की बाजीगरी में उ...

बेनामी जी आपके लिए

गुजरात में अगले महीने चुनाव है और इसी के साथ भगवा नेकर पहनकर कई सारे लोग बेनामी नाम से ब्लॉग की दुनिया में हंगामा बरपा रहे हैं. एक ऐसे ही बेनामी से मेरा भी पाला पड़ गया. मैं पूरा प्रयास करता हूँ कि जहाँ तक हो इन डरपोक और कायर लोगों से बचा जाए. सुनील ने मोदी और करण थापर को लेकर एक पोस्ट डाल दी और मैं उस पर अपनी राय, बस फिर क्या था. कूद पड़े एक साहेब भगवा नेकर पहन कर बेनामी नाम से. भाई साहब में इतना सा साहस नहीं कि अपने नाम से कुछ लिख सकें. और मुझे ही एक टुच्चे टाईप पत्रकार कह दिया. मन में था कि जवाब नहीं देना है लेकिन साथियों ने कहा कि ऐसे लोगों का जवाब देना जरूरी है. वरना ये लोग फिर बेनामी नाम से उल्टा सुलटा कहेंगे. सबसे पहले बेनामी वाले भाई साहब कि राय.... अपने चैनल के नंगेपन की बात नहीं करेंगे? गाँव के एक लड़के के अन्दर अमेरिकन वैज्ञानिक की आत्मा की कहानी....भूल गए?....चार साल की एक बच्ची के अन्दर कल्पना चावला की आत्मा...भूल गए?...उमा खुराना...भूल गए?....भूत-प्रेत की कहानियाँ...भूल गए?... सीएनएन आपका चैनल है!....आशीष का नाम नहीं सुना भाई हमने कभी...टीवी १८ के बोर्ड में हैं आप?...कौन सा...

सेक्‍स बनाम सेक्‍स शिक्षा

बहस जारी है सेक्स शिक्षा पर। कुछ लोग साथ हैं तो कुछ लोग विरोध में खड़े हैं। सामने खड़े लोगों का कहना है कि इससे हमारी संस्‍कृति को खतरा है। युवा पीढ़ी अपने राह से भटक सकती है। मैं भी एक युवा हूं, उम्र चौब्‍बीस साल की है। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि सेक्‍स शिक्षा से हम अपनी राह से भटक सकते हैं। तो वो कौन होते हैं जो हमारे जैसे और हमारे बाद की पीढि़यों के लिए यह निर्धारित करेंगे कि हम क्‍या पढ़े और क्‍या नहीं। रवीश जी ने अपने लेख में सही ही लिखा है कि सेक्स शिक्षा से हम हर दिन दो चार होते रहते हैं । चौराहे पर लगे और टीवी में दिखाये जाने वाले एड्स विरोधी विज्ञापन किसी न किसी रूप में सेक्स शिक्षा ही तो दे रहे हैं । फिर विरोध कैसा । सेक्स संकट में है । देश नहीं है । समाज नहीं है । इसके लिए शिक्षा ज़रुरी है । लेकिन यह हमारा दोगलापन ही है कि हम घर की छतों और तकियों के नीचे बाबा मस्‍तराम और प्‍ले बाय जैसी किताबें रख सकते हैं लेकिन जब इस पर बात करने की आएगी तो हमारी जुबां बंद हो जाती है। हम दुनियाभर की बात कर सकते हैं, नेट से लेकर दरियागंज तक के फुटपाथ पर वो साहित्‍य तलाश सकते हैं जिसे हमारा सम...