Skip to main content

जिंदगी का फलसफा समझाते ये शहर

हर शहर का अपना मिजाज होता है। हर शहर कुछ सिखाता है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप इन शहरों से क्या सीख पाते हैं? वाराणसी, मुंबई, जयपुर और भोपाल। मेरी जिंदगी का फलसफा इन्हीं से निकला है।

खैर सबसे पहले बात बनारस की, जहां मेरा जन्म हुआ। बनारस एक पुराना लेकिन करवट लेता शहर। संस्कृति, परंपराओं के साथ दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक होने का खिताब है इस शहर को। कई शामें बनारस के मशहूर मणिकर्णिका घाट पर गुजारी हैं। यह जगह आपको मोहमाया से मुक्त होने के लिए प्रेरित करेगी तो चाय की छोटी-छोटी दुकानों पर होने वाली बौद्धिक बहसें देश-दुनिया की राजनीति में खींच लाएंगी। खासतौर से दशाश्वमेध और अस्सी घाट की मशहूर दुकानें। यहां सुबह हो या देर रात, मजमा देखने लायक होता है। बनारस को समझना है तो आपको इन दुकानों के अलावा पैदल बनारस की गलियों में भटकना होगा।

सबक : जिंदगी गंगा की तरह सबकुछ अपने में समाहित कर निरंतर बहने का नाम है।

जयपुर पहुंचा तो युवावस्था की दहलीज पर था। इस शहर को आप दो शहरों का मेल कह सकते हैं। एक पुराना तो दूसरा नया जयपुर। शहर की सड़कों पर मर्सिडीज भी दौड़ती हैं तो ऊंट भी चलते हैं। यहां कई मॉल हैं तो पुराने जयपुर में सैकड़ों साल पुरानी दुकानें। बनारस में जिन बहसों को सुनता था, यहां आकर उनमें हिस्सा लेने लगा। यहां के महलों और किलों ने मुझे इस बात का अहसास कराया कि आज जो वर्तमान है, कल अतीत होगा। लेकिन सुनहरा भविष्य भी इंतजार कर रहा है।

सबक : आधुनिकता के साथ अपनी परंपराओं का भी ध्यान रखें।

सफर चलता रहा। जयपुर से भोपाल पहुंचा। नौकरी के लायक इसी शहर ने बनाया। सोच में गहराई आई। अब मैं खुद को पत्रकार कहलाने की जद्दोजहद में लगा। भोपाल को बाबुओं का शहर भले ही कहा जाए, लेकिन यह अब काफी बदल चुका है। मौसम बदल गया है। जो झील पहले शहर की प्यास बुझाती थी, आज खुद प्यासी है।

सबक : जिंदगी में आने वाले मोड़ उसे और बेहतर बनाते हैं।

मुंबई शहर से मेरा अपनेपन का रिश्ता रहा। लोकल ट्रेन हो या फिर अंधेरी से ऑफिस के लिए मिलने वाली बसें। हर बस का नंबर मुंहजुबानी याद रहता था। चारों ओर लोगों का समुद्र। पहली बार जब मुंबई के लोकल स्टेशन पर उतरा तो यकीन नहीं हुआ कि एक साथ इतने लोग भी हो सकते हैं। हर रविवार को समुद्र किनारे क्रिकेट खेलने की यादें आज भी मुझे उत्साह से भर देती हैं। शनिवार की हर रात कुछ खास होती थी। लेकिन एक दिन यह शहर भी छूट गया। मुंबई की २६ जुलाई की बाढ़ हो या फिर लोकल ट्रेन में हुए विस्फोट, हर बार यह शहर पूरे जोश, जुनून के साथ फिर उठ खड़ा हुआ। मुंबई को लोग मतलबियों का शहर कहते हैं, लेकिन यकीन मानिए ऐसा नहीं है। मुंबई की आबोहवा आपको हर कदम पर आगे बढ़ने का हौसला देती है। बस इस शहर को जीना होगा, ठीक अपनी जिंदगी की तरह।

सबक : खुद पर विश्वास रखें। मंजिल खुद रास्ता बताएगी।

खर घूम-फिरकर फिर भोपाल आ गया। शहर बदल चुका है। दोस्त बेगाने हो गए। बेगाने दोस्त गए। जिन पर भरोसा किया, उन्होंने भरोसा तोड़ा। लेकिन खुश हूं, क्योंकि इस शहर ने बहुत कुछ दिया है। जिंदगी का सफर बदस्तूर जारी है।

अंतिम सबक : सोच सकारात्मक हो तो समस्या में से ही समाधान निकल आएगा।

Comments

vivek kumar said…
good
aadmi ko hamesha positive hona chahiye
sss
bimariyo me nahi vicharo me
आशीष...इतनी खूबसूरती से सभी शहरों की खासियत बताई कि इच्छा होती है कि मौका मिलने पर आपकी दृष्टि से इन शहरों को देखा जाए...पाँचों सबक ज़िन्दगी में अमल करने लायक है... बेहतरीन प्रस्तुति
Anonymous said…
Unquestionably believe that which you stated. Your favorite justification seemed to be on the net the easiest thing to be aware of. I say to you, I definitely get annoyed while people think about worries that they plainly don't know about. You managed to hit the nail upon the top and also defined out the whole thing without having side effect , people could take a signal. Will probably be back to get more. Thanks

Popular posts from this blog

मै जरुर वापस आऊंगा

समझ में नहीं आ रहा कि शुरुआत क्‍हां से और कैसे करुं। लेकिन शुरुआत तो करनी होगी। मुंबई में दो साल हो गए हैं और अब इस श‍हर को छोड़कर जाना पड़ रहा है। यह मेरी सबसे बड़ी कमजोरी है कि मैं जहां भी रहता हूं उसके मोह में बंध जाता हूं। बनारस से राजस्‍थान आते भी ऐसा ही कुछ महसूस हुआ था। फिर जयपुर से भोपाल जाते हुए दिल को तकलीफ हुई थी। इसके बाद भोपाल से मुंबई आते हुए भोपाल और दोस्‍तों को छोड़ते हुए डर लग रहा था। और आज मुंबई छोड़ते हुए अच्‍छा नहीं लग रहा है। मैं बार बार लिखता रहा हूं कि मुंबई मेरा दूसरा प्‍यार है। और किसी भी प्‍यार को छोडते हुए विरह की अग्नि में जलना बड़ा कष्‍टदायक होता है। इस शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया। इस शहर से मुझे एक अस्तिव मिला। कुछ वक्‍त उसके साथ गुजारने का मौका मिला, जिसके साथ मैने सोचा भी नहीं था। मुंबई पर कई लेख लिखते वक्‍त इस शहरों को पूरी तरह मैने जिया है। लेकिन अब छोड़कर जाना पड़ रहा है। बचपन से लेकर अब तक कई शहरों में जिंदगी बसर करने का मौका मिला। लेकिन बनारस और मुंबई ही दो ऐसे शहर हैं जो मेरे मिजाज से मेल खाते हैं। बाकी शहरों में थोड़ी सी बोरियत होती है लेकिन यहां ऐसा

मुंबई का कड़वा सच

मुंबई या‍नि मायानगरी। मुंबई का नाम लेते ही हमारे जेहन में एक उस शहर की तस्‍वीर सामने आती हैं जहां हर रोज लाखों लोग अपने सपनों के संग आते हैं और फिर जी जान से जुट जाते हैं उन सपनों को साकार करने के लिए। मुंबई जानी जाती है कि हमेशा एक जागते हुए शहर में। वो शहर जो कभी नहीं सोता है, मुंबई सिर्फ जगमगाता ही है। लेकिन मुंबई में ही एक और भी दुनिया है जो कि हमें नहीं दिखती है। जी हां मैं बात कर रहा हूं बोरिवली के आसपास के जंगलों में रहने वाले उन आदिवासियों की जो कि पिछले दिनों राष्‍ट्रीय खबर में छाए रहे अपनी गरीबी और तंगहाली को लेकर। आप सोच रहे होंगे कि कंक्रीट के जंगलों में असली जंगल और आदिवासी। दिमाग पर अधिक जोर लगाने का प्रयास करना बेकार है। मुंबई के बोरिवली जहां राजीव गांधी के नाम पर एक राष्ट्रीय पार्क है। इस पार्क में कुछ आदिवासियों के गांव हैं, जो कि सैकड़ो सालों से इन जंगलों में हैं। आज पर्याप्‍त कमाई नहीं हो पाने के कारण इनके बच्‍चे कुपो‍षित हैं, महिलाओं की स्थिति भी कोई खास नहीं है। पार्क में आने वाले जो अपना झूठा खाना फेंक देते हैं, बच्‍चे उन्‍हें खा कर गुजारा कर लेते हैं। आदिवासी आदम

बस में तुम्‍हारा इंतजार

हर रोज की तरह मुझे आज भी पकड़नी थी बेस्‍ट की बस। हर रोज की तरह मैंने किया आज भी तुम्‍हारा इंतजार अंधेरी के उसी बस स्‍टॉप पर जहां कभी हम साथ मिला करते थे अक्‍सर बसों को मैं बस इसलिए छोड़ देता था ताकि तुम्‍हारा साथ पा सकूं ऑफिस के रास्‍ते में कई बार हम साथ साथ गए थे ऑफिस लेकिन अब वो बाते हो गई हैं यादें आज भी मैं बेस्‍ट की बस में तुम्‍हारा इंतजार करता हूं और मुंबई की खाक छानता हूं अंतर बस इतना है अब बस में तन्‍हा हूं फिर भी तुम्‍हारा इंतजार करता हूं