Skip to main content

मुंबई डायरी

कई महीनों पहले एक अंग्रेजी के अखबार में पढ़ा था कि न्‍यूयार्क और लंदन के बाद मुंबई ही एक मात्र ऐसा शहर है जो आपको जीरो से हीरो बना सकता है। बस कूबत आपमें होनी चाहिए। ऐसा मुझे भी लगता है। आज ही लग रहा है, ऐसा नहीं है। मुंबई में जब पहली बार कदम रखा था तो यहां की आसमान छूती इमारतों को देख कर मन में एक अजीब सा भाव उठ रहा था। दिल्‍ली की तुलना में यह शहर कुछ अधिक बेहतर है। यहां दिखावा उतना नहीं है, जितना की दिल्‍ली में देखने को मिलता है। दिल्‍ली में जब आप प्रवेश करते हैं तो चारों ओर खुलापन दिख है। मुंबई में ऐसा नहीं है। जब आप यहां के वीटी या दादर जैसे प्रमुख रेलवे स्‍टेशन में प्रवेश करते हैं तो चारों ओर जनसैलाब के साथ बड़ी बड़ी इमारतें आपका स्‍वागत करती हैं। सब भागे जा रहे हैं। वक्‍त की कमी है।

एक के बाद एक लोकल ट्रेन अपने अंदर से भीड़ को उगलती हैं और निगलती हैं। पहली पहली बार सब कुछ अजीब सा लगता है। यदि आपका दिल कमजोर है तो बस आप यही चाहेंगे कि दूसरी ट्रेन पकड़ कर गांव या उस शहर को लौट जाएं जहां से आएं है। लेकिन एक बार जब आप इस शहर में कदम रख देते हैं तो अपने आप हमारों ख्‍वाब आपके अंदर उमड़ने लगते हैं। हर कोई यहां पैसा कमाने आता है। यदि आपको पैसे से मोह नहीं है तो यह शहर आपके लिए नहीं है। पैसों की झंकार गुंजती है मुंबई की हवा में। आप चा‍हे तो यहां रंक से राजा बन सकते हैं। बशर्ते किस्‍मत आपके साथ हो। मुंबई की सबकी लाइफ मशीन सी है। यदि आप अपने किसी रिश्‍तेदार या दोस्‍त से मिलने यहां आएं तो बेहतर यही होगा कि उसे पहले से सूचित कर के आएं। वरना पता चला कि आप आए और वो काम में इतने व्‍यस्‍त हैं कि पूरा सप्‍ताह आपसे बिना ही मिले गुजार लें। इसमें उनका भी दोष नहीं है। जीवन ऐसा है यहां पर।

Comments

Anonymous said…
बहुत सही लिख रहे हो दोस्त, बम्बई सदेव तुम्हारी ॠणी रहेगी इतने सटीक विवरण के लिए, हाँ ये सच है कि बम्बई उनकी है जिन्हे पैसा कमाने का जनून है और दिखावा करने का वक्त ही किधर है दोस्त्।
Anita kumar said…
ऊपर की टिप्पणी अनिता कुमार ने लिखी है…-अनिता
Anonymous said…
acha likha
Ramkumar singh said…
i cant believe anybody can think even to leave mumbai without getting a big break. agar koi aisa hai to premchand hi hai. bhagwan uski madad karen.
ऐसे प्रेमचंदों में एक यहां भी है !!
यानि कि मैं !!
Udan Tashtari said…
आपने तो अच्छा लिखा अब डॉ प्रवीण चोपड़ा को पढ़ना बाकी है...हा हा...हमारे प्रेम चंद!!! :)
मेरी टिप्पणी तो केवल रामकुमार सिंह की टिप्पणी के संदर्भ में ही थी।
और कुछ नहीं,...अन्यथा, मैं कहां और वह महान् प्रेमचंद कहां !!
rakhshanda said…
sirf Mumbai hi nahi Ashish ji,zindgi har jagah aisi hi hoti jarahi hai..kisi ki kya bat karen,khud hamaare apno ke paas hamare liye time nahi hai...jaane kyon...
Anonymous said…
दो साल से नौकरी के लिये भटक रहे मध्य प्रदेश के युवा पत्रकार सत्येश भट्ट को आखिरकार नौकरी मिल गई है। दिल्ली के खबरिया चैनल स्टार न्यूज ने उनको ट्रेनी के तौर पर रख लिया है। उम्मीद है सत्येंद्र अपनी प्रतिभा के बल पर वो मुकाम हासिल कर लेंगे, जिसके वो हकदार हैं। बधाई।
vakai yaha sab kuch hai...
agar app mumbai ja rahe hai to appne rehane ka intjam pahale hi kar ......le
dear i have so many teach there...
that india"s fastest city......
prateek said…
prateek
mumbai accha hai,lekin itna kafi nahi hai hame pure india ko accha banana hoga.

Popular posts from this blog

मै जरुर वापस आऊंगा

समझ में नहीं आ रहा कि शुरुआत क्‍हां से और कैसे करुं। लेकिन शुरुआत तो करनी होगी। मुंबई में दो साल हो गए हैं और अब इस श‍हर को छोड़कर जाना पड़ रहा है। यह मेरी सबसे बड़ी कमजोरी है कि मैं जहां भी रहता हूं उसके मोह में बंध जाता हूं। बनारस से राजस्‍थान आते भी ऐसा ही कुछ महसूस हुआ था। फिर जयपुर से भोपाल जाते हुए दिल को तकलीफ हुई थी। इसके बाद भोपाल से मुंबई आते हुए भोपाल और दोस्‍तों को छोड़ते हुए डर लग रहा था। और आज मुंबई छोड़ते हुए अच्‍छा नहीं लग रहा है। मैं बार बार लिखता रहा हूं कि मुंबई मेरा दूसरा प्‍यार है। और किसी भी प्‍यार को छोडते हुए विरह की अग्नि में जलना बड़ा कष्‍टदायक होता है। इस शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया। इस शहर से मुझे एक अस्तिव मिला। कुछ वक्‍त उसके साथ गुजारने का मौका मिला, जिसके साथ मैने सोचा भी नहीं था। मुंबई पर कई लेख लिखते वक्‍त इस शहरों को पूरी तरह मैने जिया है। लेकिन अब छोड़कर जाना पड़ रहा है। बचपन से लेकर अब तक कई शहरों में जिंदगी बसर करने का मौका मिला। लेकिन बनारस और मुंबई ही दो ऐसे शहर हैं जो मेरे मिजाज से मेल खाते हैं। बाकी शहरों में थोड़ी सी बोरियत होती है लेकिन यहां ऐसा

मुंबई का कड़वा सच

मुंबई या‍नि मायानगरी। मुंबई का नाम लेते ही हमारे जेहन में एक उस शहर की तस्‍वीर सामने आती हैं जहां हर रोज लाखों लोग अपने सपनों के संग आते हैं और फिर जी जान से जुट जाते हैं उन सपनों को साकार करने के लिए। मुंबई जानी जाती है कि हमेशा एक जागते हुए शहर में। वो शहर जो कभी नहीं सोता है, मुंबई सिर्फ जगमगाता ही है। लेकिन मुंबई में ही एक और भी दुनिया है जो कि हमें नहीं दिखती है। जी हां मैं बात कर रहा हूं बोरिवली के आसपास के जंगलों में रहने वाले उन आदिवासियों की जो कि पिछले दिनों राष्‍ट्रीय खबर में छाए रहे अपनी गरीबी और तंगहाली को लेकर। आप सोच रहे होंगे कि कंक्रीट के जंगलों में असली जंगल और आदिवासी। दिमाग पर अधिक जोर लगाने का प्रयास करना बेकार है। मुंबई के बोरिवली जहां राजीव गांधी के नाम पर एक राष्ट्रीय पार्क है। इस पार्क में कुछ आदिवासियों के गांव हैं, जो कि सैकड़ो सालों से इन जंगलों में हैं। आज पर्याप्‍त कमाई नहीं हो पाने के कारण इनके बच्‍चे कुपो‍षित हैं, महिलाओं की स्थिति भी कोई खास नहीं है। पार्क में आने वाले जो अपना झूठा खाना फेंक देते हैं, बच्‍चे उन्‍हें खा कर गुजारा कर लेते हैं। आदिवासी आदम

बस में तुम्‍हारा इंतजार

हर रोज की तरह मुझे आज भी पकड़नी थी बेस्‍ट की बस। हर रोज की तरह मैंने किया आज भी तुम्‍हारा इंतजार अंधेरी के उसी बस स्‍टॉप पर जहां कभी हम साथ मिला करते थे अक्‍सर बसों को मैं बस इसलिए छोड़ देता था ताकि तुम्‍हारा साथ पा सकूं ऑफिस के रास्‍ते में कई बार हम साथ साथ गए थे ऑफिस लेकिन अब वो बाते हो गई हैं यादें आज भी मैं बेस्‍ट की बस में तुम्‍हारा इंतजार करता हूं और मुंबई की खाक छानता हूं अंतर बस इतना है अब बस में तन्‍हा हूं फिर भी तुम्‍हारा इंतजार करता हूं