फिनलैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ टुरकू के प्रोफेसर पावो टिकनेन ने कुछ विवाहित जोड़ों व कुछ अकेले लोगों को मच्छरों से भरी प्रयोगशाला में कुछ समय बिताने के लिए कहा। उन पर किए गए तकरीबन सात परीक्षणों के बाद वे इस नतीजे पर पहुंचे कि मच्छर उनकी तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं, जिनके शरीर से फेरामोंस नामक मादक हार्मोन का रिसाव होता है। यहां एक बात और बताना चाहूंगा कि यह पहले से भी प्रमाणित है कि जिन व्यक्तियों के पसीने से ज्यादा मादक गंध आती है, उन्हें मच्छर काफी परेशान करते हैं। अब आगें मैं क्या कहूं। मैं खुश हूं। बस आपसे इतना निवेदन है कि अर्थ का अनर्थ मत निकालिएगा। लेकिन कमेंट देकर अपनी राय जरुर देकर मेरा उत्साहवर्धन कर सकते हैं।
फिनलैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ टुरकू के प्रोफेसर पावो टिकनेन ने कुछ विवाहित जोड़ों व कुछ अकेले लोगों को मच्छरों से भरी प्रयोगशाला में कुछ समय बिताने के लिए कहा। उन पर किए गए तकरीबन सात परीक्षणों के बाद वे इस नतीजे पर पहुंचे कि मच्छर उनकी तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं, जिनके शरीर से फेरामोंस नामक मादक हार्मोन का रिसाव होता है। यहां एक बात और बताना चाहूंगा कि यह पहले से भी प्रमाणित है कि जिन व्यक्तियों के पसीने से ज्यादा मादक गंध आती है, उन्हें मच्छर काफी परेशान करते हैं। अब आगें मैं क्या कहूं। मैं खुश हूं। बस आपसे इतना निवेदन है कि अर्थ का अनर्थ मत निकालिएगा। लेकिन कमेंट देकर अपनी राय जरुर देकर मेरा उत्साहवर्धन कर सकते हैं।
Comments
:)