Skip to main content

अधूरी दास्‍तां-अमित और वो

अमित ने सोचा था कि उसके जाने के बाद उसकी यादें भूली बिसरी यादों की तरह किसी कोने में दम तोड़ देगी। उसकी यादें भी उस नई नवेली दुल्‍हन की पहली सुबह की उसके माथे की बिदिंया की तरह होगी, जो कि बेतरकीब ढंग से माथे पर फिसलती रहती है। और वह काफी हद तक सही था। वो उसे लगातार भूलता जा रहा था, लेकिन दिन न जाने बेमौसम बारिश की तरह उसकी यादें उसे सताती लगती है और वो भीगता रहता है। शायद भीगना चाहता भी है । आज उसे लग रहा था कि उसे उसकी याद नहीं आ रही है। क्‍योंकि यादें तो उनकी आती हैं जिन्‍हें हम भुला देते हैं और उसे तो उसने कभी नहीं भुलाया था। आज वह बस यही सोच र‍हा था कि जब भी वो उससे पहली बार मिलेगा तो उसकी मांग में सुर्ख लाल सिंदूर की हल्‍की लकीर होगी जो कि उसे बार बार इस बात का अहसास कराएगी कि वो अब शादीशुदा है। किसी की बहू तो किसी की पत्‍नी है। ऐसे में उससे मिलना सही होगा। शायद नहीं। यह सोचते सोचते न जाने कब अमित की आंख लग गई। पता ही नहीं चला। सुबह जब नींद टूटी तो घड़ी सुबह के नौ बजने का इशारा कर रही थी। वो आज फिर ऑफिस जाने के लिए लेट हो गया। उसे याद है कि जब से वो उसे छोडकर इस शहर से गई है तब से वो कभी भी समय पर ऑफिस नहीं पहुंचा। उसकी सेहत भी दिनों दिन गिरती जा रही है। आंखों के आसपास काले धब्‍बे और गहरा रहे हैं।

ऑफिस पहुंचने के बाद सीधे वो अपने केबिन में चला जाता है और अपना कम्‍प्‍यूटर ऑन कर कुछ लिखने बैठ जाता है ।

प्रिय कामिनी
कई दिनों की उधेड़बुन के बाद तुम्‍हें यह पत्र लिखने की हिम्‍मत कर पा रहा हूं। मुझे नहीं पता कि यह पत्र तुम्‍हें लिखना चाहिए या नहीं। लेकिन बस लिख रहा हूं। तुम्‍हारी जगह यदि मेरा और कोई दोस्‍त होता तो शायद यह मैं नहीं लिखता लेकिन तुम्‍हें यह लिख रहा हूं। कई दिन से सोच रहा था कि तुमसे फोन पर बात की जाए लेकिन यह सोचकर बात नहीं की कि तुम मुझसे शायद बात नहीं करो। यह तुम्‍हारा अधिकार है कि तुम किससे बात करों और किससे नहीं। लेकिन तुम्‍हारे साथ बिताते गए कई पल अब मेरे लिए केवल एक सुनहरी याद हैं जो कि अक्‍सर मुझे इस बात का अहसास कराते हैं कि तुम जितने भी दिन मेरे साथ रही, एक अच्‍छी दोस्‍त बनकर रही। बस स्‍टॉप से लेकर हर उस गली व सड़क पर तुम्‍हारा इंतजार करता था, जहां से तुम गुजरती थी। आज भी करता हूं। वाकई बड़े खूबसूरत दिन थे वह। लेकिन पुराने दिन याद ही आते हैं और आंखों को नम कर देते हैं। मुझे आज तक इस बात का पता नहीं चला कि आखिर यहां से जाने के बाद ऐसा क्‍या हुआ‍ कि तुमने मुझसे बात करना ही छोड़ दिया। वो शहर तो ऐसा नहीं है। वहां की आबोहवा काफी अच्‍छी है। मैं सोच रहा हूं कि जिंदगी के किसी मोड़ पर जब हम टकराए तो क्‍या हम नजर मिला पाएंगे। आखिर कोई तो बात होगी कि तुमने मुझसे बात करना छोड़ दिया। यदि तुम्‍हें लगता है कि इस लेटर से तुम्‍हें तकलीफ हुई तो जवाब मत देना। हां तुम्‍हारा सिर दर्द भी कैसा है। अपनी सेहत का ध्‍यान रखना।

अमित

इतना लिखने बाद अमित की आंखे डबडबा जाती है और वो बाथरुम की ओर रुख कर लेता है।

Comments

kahani mein ek hakikat ka put bhi chhupa hua hai. ye kahani amuman har us shakhs kee hai jiska pyar use chhorkar chala gaya hai.
PD said…
achchha lagaa padh kar..
kahaani achchhi thi..
ye amit hara jagah hai.. magar kahin chhupa hua.. isa bhid me kahin gum sa..
ह्म्म, ऐ दिले नादां तुझे हुआ क्या है……
बॉस, ये दिखते शब्द सिर्फ़ शब्द नही दिख रहे मुझे, भाव दिल से निकले हैं तब ही यह शब्द बने हैं।
मयंक said…
आपको पढ़ कर हमेशा ही अच्छा लगता है सर यह भी उसी कि कड़ी थी
वैसे आप मुझे जानते नहीं पर मेरा नाम मयंक सक्सेना है
माखनलाल से ही हूँ आपका जूनियर एम् ऐ बी जे कर रहा हू
लखनऊ का बाशिंदा हूँ और बोल .... का नियमित पाठक
वैसे आपने आज ही भड़ास पर मुझे पढा अच्छा लगा कि जिसे मैं पढता रहा वो मुझे पढ़ रहा है
आशीष, लगता है जबरदस्त चोट खाए हो।

Popular posts from this blog

बाघों की मौत के लिए फिर मोदी होंगे जिम्मेदार?

आशीष महर्षि  सतपुड़ा से लेकर रणथंभौर के जंगलों से बुरी खबर आ रही है। आखिर जिस बात का डर था, वही हुआ। इतिहास में पहली बार मानसून में भी बाघों के घरों में इंसान टूरिस्ट के रुप में दखल देंगे। ये सब सिर्फ ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए सरकारें कर रही हैं। मप्र से लेकर राजस्थान तक की भाजपा सरकार जंगलों से ज्यादा से ज्यादा कमाई करना चाहती है। इन्हें न तो जंगलों की चिंता है और न ही बाघ की। खबर है कि रणथंभौर के नेशनल पार्क को अब साल भर के लिए खोल दिया जाएगा। इसी तरह सतपुड़ा के जंगलों में स्थित मड़ई में मानसून में भी बफर जोन में टूरिस्ट जा सकेंगे।  जब राजस्थान के ही सरिस्का से बाघों के पूरी तरह गायब होने की खबर आई थी तो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सरिस्का पहुंच गए थे। लेकिन क्या आपको याद है कि देश के वजीरेआजम मोदी या राजस्थान की मुखिया वसुंधरा या फिर मप्र के सीएम शिवराज ने कभी भी बाघों के लिए दो शब्द भी बोला हो? लेकिन उनकी सरकारें लगातार एक के बाद एक ऐसे फैसले करती जा रही हैं, जिससे बाघों के अस्तिव के सामने खतरा मंडरा रहा है। चूंकि सरकारें आंकड़ों की बाजीगरी में उ...

बेनामी जी आपके लिए

गुजरात में अगले महीने चुनाव है और इसी के साथ भगवा नेकर पहनकर कई सारे लोग बेनामी नाम से ब्लॉग की दुनिया में हंगामा बरपा रहे हैं. एक ऐसे ही बेनामी से मेरा भी पाला पड़ गया. मैं पूरा प्रयास करता हूँ कि जहाँ तक हो इन डरपोक और कायर लोगों से बचा जाए. सुनील ने मोदी और करण थापर को लेकर एक पोस्ट डाल दी और मैं उस पर अपनी राय, बस फिर क्या था. कूद पड़े एक साहेब भगवा नेकर पहन कर बेनामी नाम से. भाई साहब में इतना सा साहस नहीं कि अपने नाम से कुछ लिख सकें. और मुझे ही एक टुच्चे टाईप पत्रकार कह दिया. मन में था कि जवाब नहीं देना है लेकिन साथियों ने कहा कि ऐसे लोगों का जवाब देना जरूरी है. वरना ये लोग फिर बेनामी नाम से उल्टा सुलटा कहेंगे. सबसे पहले बेनामी वाले भाई साहब कि राय.... अपने चैनल के नंगेपन की बात नहीं करेंगे? गाँव के एक लड़के के अन्दर अमेरिकन वैज्ञानिक की आत्मा की कहानी....भूल गए?....चार साल की एक बच्ची के अन्दर कल्पना चावला की आत्मा...भूल गए?...उमा खुराना...भूल गए?....भूत-प्रेत की कहानियाँ...भूल गए?... सीएनएन आपका चैनल है!....आशीष का नाम नहीं सुना भाई हमने कभी...टीवी १८ के बोर्ड में हैं आप?...कौन सा...

सेक्‍स बनाम सेक्‍स शिक्षा

बहस जारी है सेक्स शिक्षा पर। कुछ लोग साथ हैं तो कुछ लोग विरोध में खड़े हैं। सामने खड़े लोगों का कहना है कि इससे हमारी संस्‍कृति को खतरा है। युवा पीढ़ी अपने राह से भटक सकती है। मैं भी एक युवा हूं, उम्र चौब्‍बीस साल की है। लेकिन मुझे नहीं लगता है कि सेक्‍स शिक्षा से हम अपनी राह से भटक सकते हैं। तो वो कौन होते हैं जो हमारे जैसे और हमारे बाद की पीढि़यों के लिए यह निर्धारित करेंगे कि हम क्‍या पढ़े और क्‍या नहीं। रवीश जी ने अपने लेख में सही ही लिखा है कि सेक्स शिक्षा से हम हर दिन दो चार होते रहते हैं । चौराहे पर लगे और टीवी में दिखाये जाने वाले एड्स विरोधी विज्ञापन किसी न किसी रूप में सेक्स शिक्षा ही तो दे रहे हैं । फिर विरोध कैसा । सेक्स संकट में है । देश नहीं है । समाज नहीं है । इसके लिए शिक्षा ज़रुरी है । लेकिन यह हमारा दोगलापन ही है कि हम घर की छतों और तकियों के नीचे बाबा मस्‍तराम और प्‍ले बाय जैसी किताबें रख सकते हैं लेकिन जब इस पर बात करने की आएगी तो हमारी जुबां बंद हो जाती है। हम दुनियाभर की बात कर सकते हैं, नेट से लेकर दरियागंज तक के फुटपाथ पर वो साहित्‍य तलाश सकते हैं जिसे हमारा सम...