मेरा एक दोस्त हैं सर्वेश. उसने अभी अभी एक मेल भेजा जो वाकई शानदार है. इसमे बताया गया है कि जब लोग भारतीय बोलते है तो उसका अर्थ क्या होता है? भारतीय का अर्थ सिर्फ़ किसी एक धर्मं या जाती विशेष से नही बल्कि उससे से जो कि नीचे दी हुई फोटो से. आप ख़ुद देखिये और बताइए क्या यह फोटो भारतीय होने का सही अर्थ बताती है या नहीं?


Comments
नाइस कॉन्सेप्ट
बहुत ही अच्छा संदेश लाये हैं.