मेरे ख्याल से वाह मनी पहला भारतीय ब्लॉग होगा जिसे पत्रकारों की जरुरत है और मीडिया हाउस की तरह वेकेंसी दी है। हालांकि, मांगे गए केवल दो पत्रकार ही हैं लेकिन यह शुरूआती कदम अच्छा कहा जा सकता है। इसे ब्लॉग का व्यावसायिकरण भी माना जा सकता है और यह तो तय होगा ही कि ब्लॉग के माध्यम से वाह मनी पैसे अर्जित कर रहा होगा या फिर उनकी ऐसी योजना होगी अन्यथा अकेले ही लेखन न कर लेते। तक मुझे जानकारी मिली है वाह मनी कुछ एजेंसियों से कंटेट खरीदने का करार करने जा रहा है और मुंबई में अपने सेटअप को बढ़ा रहा है। इस ब्लॉग पर सालाना निवेश केवल कंटेट को लेकर ही दो लाख रुपए खर्च करने तक की योजना है। इसके अलावा तकनीकी और स्टॉफ पर लागत अलग बैठेगी। इसी साल फरवरी में शुरू हुआ यह ब्लॉग काफी कम समय यानी साढ़े सात महीने में ही वह सफलता हासिल करने जा रहा है, जहां वह वेतन पर पत्रकार रखना चाहता है जबकि अनेक पुराने ब्लॉग यह अब तक नहीं कर पाए। हालांकि, इस ब्लॉग पर विज्ञापन नहीं है लेकिन निवेश सलाह से आय अर्जित करने की जानकारी हाथ लगी है। देश में जिस तरह से हिन्दी ब्लॉग की संख्या बढ़ रही है, वो काफी शुभ संके...
Comments