Skip to main content

ये है मुंबई लोकल मेरी जान

मुंबई मेरा दूसरा प्‍यार है। पहले प्‍यार के बारें में बात न करें तो ही ज्‍यादा अच्‍छा है। मुंबई ने मुझे बहुत कुछ दिया है कम कीमत पर। खैर बातें तो होती होंगी। सबसे पहले खास बात। मुंबई की जीवन रेखा यानि मुंबई लोकल के अपने अनुभव को मैने शब्‍दों में बांधने का प्रयास किया। हालांकि यह बहुत मुश्किल काम था। फिर भी किया। जयपुर के डेली न्‍यूज में यह अनुभव प्रकाशित हुआ। पढ़कर जरा बताएं कि क्‍या खामियां रह गई हैं। आशीष महर्षि

रेलवे स्‍टेशन पर भागमभाग मची हुई है। जिसे देखो वही भागा जा रहा है। कोई रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्‍टेशन खचाखच भरा हुआ। लड़कियों से लेकर बुजुर्ग तक भागे जा रहे हैं। सबको चिंता बस इस बात की है कि उनकी लोकल न छूट जाए। हालांकि यहां हर पांच मिनट में दूसरी लोकल है लेकिन इसके बावजूद लोग भाग रहे हैं। सुबह से लेकर देर रात तक मुंबई के तमाम स्‍टेशनों पर पैर रखने की जगह नहीं होती है। यह तो एक मात्र झलक है मुंबई की लोकल ट्रेन और इससे जुड़े लोगों की। मुंबई लोकल को शब्‍दों से बांधने का प्रयास नहीं किया जा सकता है। यह एक ऐसा अनुभव है जिसके लिए आपको खुद मुंबई आना होगा और लोकल में सफर करना होगा। यदि आपने एक बार इसमें सफर कर लिया तो जिंदगी भर इसके अहसास और अनुभव को नहीं भूल सकते। किसी के यह अपनी अपनी मंजिल तक पहुंचने का एक साधन है तो किसी के लिए अपने प्रेमी के साथ बतियाने की एक सुरक्षित जगह ।

मैं भी बाकियों की तरह हर रोज जल्‍दी सुबह लोकल ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचता हूं और भीड़ तो देखकर हर रोज यही अहसास होता है कि बस किसी तरह ट्रेन में चढ़ जाऊं। ट्रेन आने में जब कुछ ही पल होता है औरों की तरह मैं भी मुस्‍तैद हो जाता हूं और बस किसी तरह अंदर। अंदर चढ़ने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी होती है क्‍योंकि जहां आप एक बार भीड़ का हिस्‍सा बने लोग अपने आप आपको ट्रेन में धकेल देते हैं। अंदर पहुंचने के बाद आप सिर्फ अपनी गरदन को थोड़ा बहुत घुमा सकते हैं। इसे अधिक की गुंजाइश नहीं होती। मेरा यह सफर रोज सुबह एक घंटे और शाम को एक घंटा चलता है। हर स्‍टेशन पर पांच से लेकर दस मिनट पर लोकल ट्रेन हैं। लेकिन एक ट्रेन जाते ही कुछ ही पलों में ऐसी भीड़ लग जाती है जैसे दरिया उफान मार रहा है। और लोकल के आकर जाने के साथ ही कुछ पल के लिए स्‍टेशनों पर खामोशी छा जाती है लेकिन यह सिर्फ चंद पलों के लिए होती है । इसके बाद फिर से भीड़ का महासागर। सुबह और शाम लोकल ट्रेन का एक अलग रुप होता है। जबकि दोपहर में इसका रंग बदल जाता है। सुबह की तुलना में इस वक्‍त इसमें भीड़ थोड़ी कम होती है।

मुंबई यानि दुनिया के सबसे बड़े शहरों में से एक। जहां जिंदगी सिर्फ भागती है। रुकने वालों के लिए यह शहर कभी नहीं रुकता है। मुंबई की लोकल ट्रेन ही एक ऐसा साधन है जो मुंबईकर के अलावा बाहर से आए लोगों को भी एक साथ लेकर अपने अपने मुकाम तक पहुंचाती है। मुंबई की अलसाई सुबह हो या फिर रंगीन रातें, बिना लोकल के आप अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सकते है। जिस दिन मुंबई में लोकल के पहिए थम जाते हैं उस दिन पूरा मुंबई थम जाता है। इसीलिए तो लोकल ट्रेन को मुंबई की जीवन रेखा कहा जाता है।

मुंबई की जीवन रेखा कही जाने वाले इन लोकल ट्रेनों में प्रतिदिन करीब पचास से साठ लाख लोग यात्रा करते हैं। जी हां चौकने की जरुरत नहीं है। यह आंकड़ा अधिक भी हो सकता है। सुबह के सात से ग्‍यारह बजे के बीच और शाम के छह से दस बजे के बीच एक एक लोकल में कम से कम पांच से छह हजार लोग जानवरों की तरह यात्रा करते हैं। लेकिन इसके बावजूद ट्रेन में आपको कहीं भजन तो कहीं पुराने गीत गाते लोग मिल जाएंगें जो कि सभी दर्द को भूलकर बस मुंबई की इस जीवन रेखा के साथ हो लेते हैं। जितने लोग ट्रेन के अंदर उतने ही आपको इसके गेट और छतों पर अपनी ही धुन में मस्‍त लोग दिख जाएंगें।

इसे आप क्‍या कहेंगे कि लोकल के एक डिब्बे में जहां करीब 80 से 85 लोगों की जगह होती हैं उसमें चार सौ से पांच सौ से अधिक लोग सवार होते हैं। ऐसे में इन ट्रेन में चढ़ना और उतरना भी एक कला है जिसे सीखने में थोड़ा वक्‍त लगता है। जो लोकल ट्रेन में सफर करना सीख जाता है वो मुंबई का ही हो जाता है।

मुंबई में करीब ढाई हजार से अधिक लोकल ट्रेन चलती हैं जिसकी वजह से कम समय में और कम दाम हम और आप एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर चले जाते हैं। जरा सोचिए ट्रैफिक जाम के लिए मुंबई में यदि लोकल ट्रेन नहीं होती तो क्‍या होता। आप इसकी कल्‍पना भी नहीं कर सकता है। लोकल ट्रेन सामान्‍यतः नौ या फिर बारह डिब्‍बों की होती है। इसमें अधिकतर डिब्‍बे द्वितीय श्रेणी के ही होते हैं। इसके अलावा महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग डिब्‍बों की व्‍यस्‍था है। विकलांगों के लिए भी खास डिब्‍बा अलग से है। लेकिन यदि लोकल का असली मजा लेना है तो आपको द्वितीय श्रेणी के डिब्‍बे में ही यात्रा करना चाहिए। इन डिब्‍बों में कोई ढोलक और हारमोनियम पर पुराने गाने और भजन गाता दिख जाएगा तो कोई अपने फोन पर अपनी महबूबा से या फिर बॉस को पटाते हुए दिख जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है। इन्‍हीं डिब्‍बों में बाहर से आए लोगों को देखकर स्‍थानीय लोग सीट खाली कर देते हैं। बस यदि आप प्रथम श्रेणी के डिब्‍बे में यात्रा करने की आदत डाल चुके हैं तो द्वितीय श्रेणी का डिब्‍बा आपको नर्क लग सकता है। इसकी मुख्‍य वजह द्वितीय श्रेणी के डिब्‍बे में आपको पसीनों की बदबू से सामना करना पड़ सकता है। जबकि दूसरे डिब्‍बे में पसीने की जगह डियो और सेंट की सुहावनी महक होती है। लेकिन सपने और हसरतें सबकी एक सी होती हैं। बस किसी तरह मंजिल पर पहुंचना है। कोई पहली नौकरी के इंटरव्‍यू के लिए जा रहा है तो किसी को यह चिंता सता रही है कि दुकान समय पर नहीं खुली तो नुकसान हो जाएगा।

पुरुषों के डिब्‍बे से अधिक बुरी दशा महिलाओं के डिब्‍बे की होती है। गेट पर मछलियों का टोकरा लिए बैठी महाराष्‍ट्रीयन मछी वाली हो या फिर किसी शानदार ऑफिस में अच्‍छे ओहदे पर काम करने वाली कोई सजी धजी महिला, सब की यात्रा इसी लोकल से शुरु होती है और इसी पर खत्‍म होती है।

भागते हुए, हांफ़ते हुए प्लेटफ़ार्म पर लड़कियों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं का पहुंचना। ट्रेन नहीं आई तो दस प्रकार की चिंता। प्लेट्फ़ार्म के किनारे तक जा जा कर झांकना, मानों इसके इस तरह लटकने से ट्रेन जल्दी आ जाएगी। दूर से ट्रेन आती दिखे तो साड़ी उठा कर कमर में खौंस लेना, बैग आगे कर लेना जेबकतरों के डर से, देख कर ऐसा लगता है मानों कोई शेर शिकार करने को तैयार हो। गाड़ी नजदीक आते ही कूद कर अंदर घुसने की कोशिश करती देख इन महिलाओं को देखकर लगता है कि यह मुंबई है या और कुछ। लेकिन इसके बिना मुंबई की कल्‍पना की बेकार है। इन डिब्‍बों में बच्‍चों के अलावा उन्‍हें छूट होती है जो बिंदी चूड़ी बेचते हैं। और यदि गलती से कोई जवान लड़का या आदमी घुस गया तो अंटी लोग पीछे पड़ पड़कर अगले स्‍टेशन पर उसे उतार कर ही दम लेती हैं।

यही लोकल कई युवा प्रेमियों के लिए किसी जन्‍नत से कम नहीं है। दोपहर में जब पूरा मुंबई काम में व्‍यस्‍त होता है तो कुछ लोगों की मोहब्‍बत इन लोकलों में परवान चढ़ती है। दोपहर के वक्‍त सुबह की तुलना में इनमें भीड़ थोड़ी कम ही होती है। ऐसे में हाथों में हाथ डाले या फिर एक दूसरे के कंधों पर अपना सिर टिकाए युवा जोड़ों को देखकर लगता है कि यह भी मुंबई लोकल का ही एक भाग है । इसके बिना मुंबई और मुंबई लोकल, दोनों ही अधूरी है।

अब बात थोड़ी फिल्‍मों की। आपको दिल वाले दु‍ल्‍हनिया ले जाएंगे का वो दृश्‍य याद है जब काजोल और शाहरुख की मुलाकात, तकरार और फिर प्‍यार में ट्रेन का कितना योगदान होता है। यह बात जरुर फिल्‍मी है लेकिन मुंबई से जुड़ी कोई कहानी हो और उसमें मुंबई की जीवन रेखा यानि लोकल का जिक्र न हो, यह कैसे हो सकता है। जी बिलकुल आप मुंबई से जुड़ी किसी भी कहानी को बिना लोकल ट्रेन के दिखा ही नहीं सकते हैं। तभी तो साथिया फिल्‍म में रानी मुखर्जी और विवेक ओबरॉय का प्रेम लोकल ट्रेन के माध्‍यम से ही होता है। ऐसे ही एक चालीस की लास्‍ट लोकल नामक फिल्‍म तो पूरी तरह लोकल ट्रेन से ही जुड़ी थी। लेकिन एक फिल्‍म थी पेज थ्री, जिसमें समाज के नंगे सच को बखूबी दिखा गया है। इस फिल्‍म की नायिका भी लोकल से ही यात्रा करती है। नायक जैसी फिल्‍म में भी कई बार भागती लोकल को दिखाकर यह अहसास कराया जाता है कि यह फिल्‍म मुंबई की कहानी बयां कर रही है।

इन ट्रेनों में सबसे अच्‍छी बात जो है वो यह है कि यह ट्रेन अमीर गरीब, चपरासी बॉस, हिंदू मुस्लिम आदि का भेद नहीं करती है। इन ट्रेनों में गरीब से गरीब और अमीर से अमीर लोग यात्रा करते है। कुछ महीनों पहले मेरे एक दोस्‍त के माता पिता उत्‍तर प्रदेश से आए हुए थे। उन्‍हें लेने मुझे दादर जाना था। दिमाग में बार बार एक ही ख्‍याल आ रहा था कि लोकल में उन्‍हें चढ़ाऊंगा कैसे। लेकिन आप विश्‍वास मानिए लोकल में चढ़ने के बाद उन्‍होंने कोई शिकायत नहीं थी। बल्कि बड़े खुश थे। लोगों ने उन्‍हें न सिर्फ बैठने की जगह दी बल्कि अपने समूह में भी शामिल कर लिया। वो पूरा समूह चर्च गेट से मीरा रोड़ जा रहा था। भजन कीर्तन करते हुए पता ही नहीं चला कि कब हमारा स्‍टेशन आ गया और मेरे उस दोस्‍त पिता जी एकदम मुंबईकर के रंग में रंगे नजर आ रहे थे।

आज मुंबई की लोकल ट्रेन मुंबई की जिंदगी है...लेकिन इससे सफर करना बोले तो जान जोखिम में डालना है। लेकिन अभी फिलहाल हमारे जैसे मुंबईकर के पास लोकल का कोई विकल्प नहीं है। जाते जाते बस इतना है कि हर रोज ठेलमठेल, लड़ाई और गाली गलौज के बावजूद दिल से यही आवाज निकलती है कि क्या जीना लोकल बिना या कैसे जीना लोकल बिना।

Comments

"सभी दर्द को भूलकर बस मुंबई की इस जीवन रेखा के साथ हो लेते हैं।" मर्मस्पर्शी भाव...बात दिल को छू गई.
लोकल ट्रेन का इतना सजीव वर्णन पढ़कर इच्छा और तेज़ हो गई है...दुबारा आएँगे तो सफर का अनुभव तो लेना ही है...
बढ़िया लिखा है बॉस
Udan Tashtari said…
बेहतरीन..साथ बह निकले.
mamta said…
लोकल ट्रेन का सजीव चित्रण आपने किया है आशीष।
मुम्बई की लोकल ट्रेन का अनुभव जो हमने किया है उसमे आपको कुछ नही करना होता है जब ट्रेन स्टेशन पर रूकती है तो भीड़ आपको ट्रेन के भीतर और बाहर कर देती है।
Anita kumar said…
बढ़िया और एकदम सही विवर्ण ,सही कहा लोकल बिना मुंबई नहीं।
ghughutibasuti said…
बहुत सजीव चित्रण किया है । जब मैंने यह अनुभव सन ८० से ८३ तक किये थे तब भी लगता तो ऐसा ही था , परन्तु जानती हूँ कि भीड़ अब उससे कई गुना बढ़ गई होगी । मेंने कभी सुबह यात्रा करने का साहस नहीं किया । दोपहर को और रात देर से ही यात्र की। फिर भी पर्स से पैसे व टिकट गँवाने का अनुभव हो ही गया था ।
घुघूती बासूती
घुघूती बासूती जी सही कहा यहां भीड कुछ अधिक ही हो गई है, जहां तक 1980 की बात है उस वक्‍त तो मेरा जन्‍म ही नहीं हुआ था,
bahut achchha. aapne yah lamba vivaran likhane mein badee soojhboojh se kaam liyaa hai.
बहुत खूब आशीष,छा गए! उत्तर भारतीयों के साथ हाल में हुए दुर्व्यहार के बाद, लोकल की जिंदगी में क्या कोई बदलाव आया ?
दिल्ली कब आ रहे हैं ?

Popular posts from this blog

मुंबई का कड़वा सच

मुंबई या‍नि मायानगरी। मुंबई का नाम लेते ही हमारे जेहन में एक उस शहर की तस्‍वीर सामने आती हैं जहां हर रोज लाखों लोग अपने सपनों के संग आते हैं और फिर जी जान से जुट जाते हैं उन सपनों को साकार करने के लिए। मुंबई जानी जाती है कि हमेशा एक जागते हुए शहर में। वो शहर जो कभी नहीं सोता है, मुंबई सिर्फ जगमगाता ही है। लेकिन मुंबई में ही एक और भी दुनिया है जो कि हमें नहीं दिखती है। जी हां मैं बात कर रहा हूं बोरिवली के आसपास के जंगलों में रहने वाले उन आदिवासियों की जो कि पिछले दिनों राष्‍ट्रीय खबर में छाए रहे अपनी गरीबी और तंगहाली को लेकर। आप सोच रहे होंगे कि कंक्रीट के जंगलों में असली जंगल और आदिवासी। दिमाग पर अधिक जोर लगाने का प्रयास करना बेकार है। मुंबई के बोरिवली जहां राजीव गांधी के नाम पर एक राष्ट्रीय पार्क है। इस पार्क में कुछ आदिवासियों के गांव हैं, जो कि सैकड़ो सालों से इन जंगलों में हैं। आज पर्याप्‍त कमाई नहीं हो पाने के कारण इनके बच्‍चे कुपो‍षित हैं, महिलाओं की स्थिति भी कोई खास नहीं है। पार्क में आने वाले जो अपना झूठा खाना फेंक देते हैं, बच्‍चे उन्‍हें खा कर गुजारा कर लेते हैं। आदिवासी आदम...

बेनामी जी आपके लिए

गुजरात में अगले महीने चुनाव है और इसी के साथ भगवा नेकर पहनकर कई सारे लोग बेनामी नाम से ब्लॉग की दुनिया में हंगामा बरपा रहे हैं. एक ऐसे ही बेनामी से मेरा भी पाला पड़ गया. मैं पूरा प्रयास करता हूँ कि जहाँ तक हो इन डरपोक और कायर लोगों से बचा जाए. सुनील ने मोदी और करण थापर को लेकर एक पोस्ट डाल दी और मैं उस पर अपनी राय, बस फिर क्या था. कूद पड़े एक साहेब भगवा नेकर पहन कर बेनामी नाम से. भाई साहब में इतना सा साहस नहीं कि अपने नाम से कुछ लिख सकें. और मुझे ही एक टुच्चे टाईप पत्रकार कह दिया. मन में था कि जवाब नहीं देना है लेकिन साथियों ने कहा कि ऐसे लोगों का जवाब देना जरूरी है. वरना ये लोग फिर बेनामी नाम से उल्टा सुलटा कहेंगे. सबसे पहले बेनामी वाले भाई साहब कि राय.... अपने चैनल के नंगेपन की बात नहीं करेंगे? गाँव के एक लड़के के अन्दर अमेरिकन वैज्ञानिक की आत्मा की कहानी....भूल गए?....चार साल की एक बच्ची के अन्दर कल्पना चावला की आत्मा...भूल गए?...उमा खुराना...भूल गए?....भूत-प्रेत की कहानियाँ...भूल गए?... सीएनएन आपका चैनल है!....आशीष का नाम नहीं सुना भाई हमने कभी...टीवी १८ के बोर्ड में हैं आप?...कौन सा...

प्यार, मोहब्बत और वो

आप यकिन कीजिए मुझे प्यार हो गया है. दिक्कत बस इतनी सी है कि उनकी उमर मुझसे थोडी सी ज्यादा है. मैं २५ बरस का हूँ और उन्होंने ४५ वा बसंत पार किया है. पेशे से वो डाक्टर हैं. इसी शहर में रहती हैं. सोचता हूँ अपनी मोहब्बत का इज़हार कर ही दूँ. लेकिन डर भी सता रहा है. यदि उन्होंने ना कर दिया तो. खैर यह उनका विशेषाधिकार भी है. उनसे पहली मुलाकात एक स्टोरी के चक्कर में हुई थी. शहर में किसी डाक्टर का कमेन्ट चाहिए था. सामने एक अस्पताल दिखा और धुस गया मैं अन्दर. बस वहीं उनसे पहली बार मुलाकात हुई. इसके बाद आए दिन मुलाकातें बढती गई. यकीं मानिये उनका साथ उनकी बातें मुझे शानदार लगती हैं. मैं उनसे मिलने का कोई बहाना नहीं छोड़ता हूँ. अब आप ही बताएं मैं क्या करूँ..